Eleven years after his retirement, Steve Bucknor has regretted some of his decisions, particularly a couple against Sachin Tendulkar, which had caused outrage in India.One of the mistakes was in Australia where he declared Tendulkar lbw, when the ball was clearly flying over the stumps. Another was a caught behind which he thought the batsman had nicked.
रिटायरमेंट के 11 साल बाद अंपायर स्टीव बकनर ने माना है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को दो बार गलत आउट देने की गलती की थी, स्टीव बकनर क्रिकेट के हालिया इतिहास में सबसे हाई-प्रोफाइल अंपायरों में से एक रहे हैं। बकनर ने अपने रिटायरमेंट के 11 साल बाद इस सप्ताह की शुरुआत में बारबाडोस में मेसन और गेस्ट रेडियो कार्यक्रम के बारे में इस बारे में बात की, बकनर ने 128 टेस्ट और 181 एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग की। वे 1992 से लेकर लगातार पांच वर्ल्ड कप फाइनल मैच में अंपायर रहे थे।
#SteveBucknor #SachinTendulkar #Wrongdecisions